उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र 11वीं में एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बिना रिजल्ट आए ही 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे. यह निर्देश उत्तराखंड के शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने दिया है.
शिक्षा निदेशक ने विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा है कि 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल को संपन्न हो चुकी हैं.
लेकिन अभी रिजल्ट आने में समय लग सकता है. आमतौर पर रिजल्ट आने के बाद ही 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है.
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का एडमिशन बिना रिजल्ट जारी हुए 11वीं में एडमिशन शिक्षा मंत्री की पहल पर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा था कि 10वीं के छात्रों का 11वीं में एडमिशन बिना रिजल्ट जारी हुए किया जाना चाहिए. ताकि समय का सदउपयोग करते हुए पढ़ाई शुरू की जा सके.
शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में 11वीं क्लास में इस अनुबंध के साथ एडमिशन दिया जाए कि परीक्षा में फेल होने पर एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा.
साभार न्यूज 18