उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से चली आ रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल आज रात करीब 9 बजे खत्म हो गई है.
बिजली कर्मचारियों से जुड़े नेताओं ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से बैठक के बाद यह फैसला किया है.
इससे पहले मंगलवार दोपहर को उत्तराखंड सरकार ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल करने पर 6 माह का बैन भी लगा दिया था.
जिसके बाद हड़ताल खत्म होने के आसार दिखाई देने लगे थे.
हरक सिंह रावत की बुलाई गई बैठक में यूपीएस यूपीसीएल के नए एमडी दीपक रावत और पूर्व निदेशक नीरज खैरवाल के साथ उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी के संयुक्त मोर्चा के कई सदस्य मौजूद रहे.