उत्‍तराखंड

CM धामी की कड़ी कार्रवाई: वन विभाग के 3 अफसरों के खिलाफ एक्शन, 2 को किया सस्पेंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौकरशाही के खिलाफ सख्त कदम उठाये हैं. जैसे उन्होंने पहले कहा था कि भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वैसा ही उन्होंने अभी किया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वन विभाग के तीन अफसरों के के खिलाफ कार्रवाई हुई है. मनमानी करने वाले इन विवादित अफसरों को शासन ने खूब सबक सिखाया है. इन अफसरों में एक नाम कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार और वन विभाग के दो और अफसर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुहाग और किशन चंद शामिल हैं. बता दें कि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुहाग और किशन चंद दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

इन दोनों अफसरों को लेकर भी तमाम शिकायतें मिल रही थीं. बताया जाता है कि पोखरो रेंज में बिना अनुमति होने वाले निर्माण व अवैध कटान में इन दोनों अफसरों की मिलीभगत सामने आई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों अफसरों को निलंबित कर दिया गया. कार्यवाही की पुष्टि प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने की है.

Exit mobile version