चमोली: पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के गोदी बैंड इलाके में प्रशासन की टीम और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. दरअसल पोखरी ब्लॉक के गोदी बैंड इलाके में सरकारी जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है.

अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत, तहसील प्रशासन और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी, ग्रामीणों का पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ खूब बहस बाजी हुई और उसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटा रहे लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने गांव वालों को रोकने की कोशिश की तो गांव वालों की ओर से पुलिस पर भी पथराव किया गया, इस पथराव में कुछ कर्मचारी घायल हो गए हैं.

एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड व पोखरी नगर के मध्य स्थित गोदी बैंड के समीप लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें नगर पंचायत और राजस्व विभाग को मिल रही थीं. बृहस्पतिवार को एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी व देवेंद्र मडवाल तथा थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत व राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम की ओर से जैसे ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, तभी करीब 30 से अधिक अतिक्रमणकारी महिला-पुरुषों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों पर डंडे मारना और पथराव शुरू कर दिया.

बीच बचाव में पहुंचे नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भी डंडों से वार किया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता के साथ ही एसआई शिवदत्त, एसआई देवेंद्र सिंह, महिला सिपाही किरन, माहेश्वर व होमगार्ड का जवान अशोक भट्ट चोटिल हुए हैं, जबकि पटवारी मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी, देवेंद्र मडवाल व नगर पंचायत के ईओ रोशन पुंडीर चोटिल हो गए. इसके बाद लोग अतिक्रमणकारी वहां से भाग गए.

मौके को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगानी पड़ी. थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया कि पथराव में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं जबकि कई लोगों के सिर पर चोट लगी है. उनको उपचार के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग ले जाया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि तहसीलदार को फोर्स के साथ मौके पर भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस घटना में शामिल होगा और जिसने भी अतिक्रमण किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा.

यशवंत सिंह चौहान, एसपी, चमोली ने कहा तहसील, पुलिस और नगर पंचायत की टीम सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी,जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस टीम व अन्य टीमो पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कुछ पुलिस के जवान और अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य समाचार

घर बैठे पायें बिजली बिल से जुड़ी समस्त जानकारी सिर्फ एक कॉल पर

घर बैठे पायें बिजली बिल से जुड़ी समस्त जानकारी-1912...

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

Topics

More

    घर बैठे पायें बिजली बिल से जुड़ी समस्त जानकारी सिर्फ एक कॉल पर

    घर बैठे पायें बिजली बिल से जुड़ी समस्त जानकारी-1912...

    पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

    केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

    दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

    Related Articles