ENG vs NZ-3rd ODI: संन्यास से लौटते ही आया स्टोक्स का तूफान, न्यूजीलैंड का निकला दम


ओवल|… अगर किसी को इस बात को लेकर संदेह था कि 14 महीने के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में लौटे बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के लिए तैयार होंगे तो ओवल में उनकी 182 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी देखने के बाद सारे शंका के बादल हवा हो गए हैं. स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में महज 76 गेंद में अपना चौथा शतक ठोका. उनकी ये पारी शतक पर ही नहीं रूकी. बल्कि इस धाकड़ ऑलराउंडर ने 124 गेंद में 182 रन ठोक डाले.

ये वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. बेन स्टोक्स की इस मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 368 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई और स्टोक्स के 182 से एक रन कम यानी 181 रन से मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने चार वनडे की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ किआ ओवल में हुए तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग की थी. इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही थी. दो विकेट जल्दी गिर गए थे. बेन स्टोक्स को तीसरे ओवर में ही बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था. लेकिन, उनके आते ही सारा खेल बदल गया. स्टोक्स ने डेविड मलान के साथ मिलकर ऐसा खूंटा गाड़ा कि न्यूजीलैंड को तीसरा विकेट 212 रन के स्कोर पर मिला. यानी मलान और स्टोक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कुटाई की शुरुआत मलान ने शुरू की. उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की 30 गेंदों में 56 रन लूटे. फर्ग्यूसन के 9 ओवर में कुल 80 रन आए.

इसके बाद स्टोक्स ने धुंआधार बैटिंग शुरू की और न्यूजीलैंड के हर गेंदबाज की पिटाई की. वो घुटने की चोट से जूझ रहे थे. इसलिए उन्होंने खड़े-खड़े लंबे शॉट्स लगाए. उन्होंने 182 रन की पारी में 9 छक्के मारे. इसमें से 6 तो आखिरी 31 गेंदों पर ठोके. 10वां छक्का मारने की कोशिश में स्टोक्स स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गए. लेकिन, वो अपना काम कर चुके थे. स्टोक्स ने 15 चौके भी ठोके.





मुख्य समाचार

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles