देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगमों के चुनाव का बिगुल बजने वाला है. आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है.
इसके साथ ही दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी. चुनाव की घोषणा के बाद मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रिया 30 दिन में पूरी करने की तैयारी है. इसलिए अगले माह अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं.
बता दें कि आयोग की ओर से चुनाव से संबंधित सभी जरूरी कार्यों जैसे टेंट, शामियाना, कनात, कैटरिंग की व्यवस्था करने के अलावा दूसरी जरूरी सभी चीजों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं.
तीनों एमसीडी की 272 सीटों पर चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. हर विधानसभा के लिए एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर यानी 70 एसडीएम को आरओ के रूप में नियुक्त किया जा चुका है.