देहरादून| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, सूची में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम है.
लिस्ट में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम आठवें नंबर पर है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम 9वें नंबर पर है.
इसके अलावा स्टार प्रचारकों के कुल 30 नाम लिस्ट में मौजूद हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पहलाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, मदन कौशिक, स्मृति ईरानी, अजय भट्ट आदि नाम शामिल है.