उत्‍तराखंड

राजधानी देहरादून में एसएसपी ने कई दरोगाओं के कर दिए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Advertisement

अभी कुछ समय पहले ही राजधानी देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की कमान संभालने वाले जन्मेजय खंडूरी शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जाने जाते हैं. खंडूरी आए दिन राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी ट्रैफिक को सुचारू करते दिखाई दे जाते हैं.

यही नहीं शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर पुलिस थानों और चौकियों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने राजधानी दून के कई चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया.

आइए जानते हैं कौन-कौन से चौकी इंचार्ज का कहां ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल बनाया गया है तो वहीं उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ बनाया गया है.

इसके अलावा उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली और उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला और संजय रावत को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है इसके अलावा पंकज कुमार को कोतवाली डालनवाला और कविंद्र राणा को थाना सेलाकुई तबादला किया गया है.

Exit mobile version