कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
-यहां आवेदन के लिए मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालकर पंजीकरण करें.
-अब होम पेज पर दिए गए APPLY सेक्शन पर क्लिक करें.
-अब नया पेज खुलने पर Constable – GD के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी के भरकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबासइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
एसएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में 25271 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा, पीईटी परीक्षा और पीएसटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 17 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 2 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in