खराब दौर में पड़ोसी: नहीं सुधरे आर्थिक हालात, श्रीलंका सरकार ने देश में फिर लगाई इमरजेंसी

बेहद आर्थिक संकट में जूझ रहे श्रीलंका सरकार ने देश में एक बार फिर से आपातकाल (इमरजेंसी) लगा दिया है. ‌पड़ोसी श्रीलंका में काफी समय से आर्थिक संकट और महंगाई की वजह से लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

शुक्रवार को स्थित जब बेकाबू हो गई तब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने फिर से इमरजेंसी लगाने की घोषणा की . इसे आधी रात से लागू कर दिया गया. देश के खराब आर्थिक हालात और लोगों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

अब लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे. इसके अलावा किसी भी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम बिना परमिशन नहीं हो सकेंगे. बता दें कि श्रीलंका में हालात इतने खराब हैं कि वहां खाने-पीने की चीजों की भी किल्लत हो गई है.

आर्थिक तंगी से परेशान लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. पेट्रोल पंप पर सेना के जरिए सीमित मात्रा में ईंधन की सप्लाई हो रही है. खाद्य महंगाई दर 30 फीसदी तक पहुंच गई. श्रीलंका के गंभीर संकट में फंसने की सबसे बड़ी वजहों में से एक चीन का कर्ज है.

महंगाई बढ़ने के बाद से लोगों में गुस्सा है. वे कई दिनों से संसद के बाद प्रदर्शन कर रहे थे. विपक्ष ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था.

पिछले महीने 1 अप्रैल को भी श्रीलंका सरकार ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. लेकिन 5 दिनों बाद ही लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 6 अप्रैल को आपातकाल हटा दिया था.

पड़ोसी देश श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक दौर का सामना कर रहा है. श्रीलंका को इस संकट से निपटने में भारत मदद कर रहा है.

पिछले दिनों एक बार फिर कर्ज में डूबे श्रीलंका के लिए भारत सरकार ने लोन सुविधा और द्विपक्षीय मुद्रा की अदला-बदली व्यवस्था के तहत तीन अरब डॉलर से भी ज्यादा की सहायता की है.

इससे पहले भी खाद्यान्न, दवाएं और अन्य जरूरी सामान खरीदने को लेकर एक अरब डॉलर की लोन सुविधा पहले से ही जारी है. भारत ने 16,000 टन चावल की आपूर्ति की.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट...

Topics

More

    Related Articles