कोलंबो|… वनिंदु हसरंगा (4 विकेट और 14* रन) और धनंजय डी सिल्वा (24*) की बदौलत श्रीलंका ने गुरुवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया.
इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. याद दिला दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
यह पहला मौका है जब श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त दी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थीं, जिसमें तीन में टीम इंडिया विजेता बना था, जबकि एक सीरीज का नतीजा नहीं निकला था. श्रीलंका की टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 मैचों में टीम इंडिया पर सातवीं जीत दर्ज की.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम ने लड़खड़ाते हुए किसी तरह पूरे 20 ओवर खेले और 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 33 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.