IND vs SL, 3rd ODI: श्रीलंका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से हराया, टीम इंडिया का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

श्रीलंका ने शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गया तीसरा और आखिरी वनडे 3 विकेट से जीत लिया.

हालांकि, पहले और दूसरे मैच जीत वाली टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 227 रन का लक्ष्य रखा.

जवाब में श्रीलंका टीम ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (98 गेंदों में 76 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 39 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर विजय हासिल कर ली.

उनके अलावा भानुका राजपक्षे (65), चरित असलंका (24), मिनोद भानुका (7), दासुन शनाका (0) और चमिका करुणारत्‍ने (3) धनंजय डी सिल्‍वा ने 2 रन बनाए. वहीं, रमेश मेंडिस 15 और अकिला धनंजय 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया की ओर से राहुल चाहर ने तीन, चेतन सकारिया ने दो, कृष्णाप्पा गौतम और हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (49) ने बनाए.

उनके अलावा संजू सैमसन (46), सूर्यकुमार यादव (40), हार्दिक पांड्या (19), नवदीप सैनी (15), शिखर धवन (13), राहुल चाहर (13), मनीष पांडे (11) नीतीश राणा (7) और कृष्णप्पा गौतम ने 2 रन का योगदान दिया.

श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय और प्रवीण जयाविक्रमा ने तीन-तीन विकेट जबकि दुशमंता चमीरा ने दो विकेट चटकाए. वहीं, कप्तान दासुन शनाका और चमीका करूणारत्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles