Ind Vs SL-2ndT20I: श्रीलंका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

पहले टी20 में 38 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने बुधवार को दूसरा मुकाबला गंवा दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी.

टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा था,जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर दो गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.

मेजबान को चेतन सकारिया द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बराबरी कर ली है.

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 132 रन का स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम के लिए शिखर धवन (40) ने सर्वाधिक रन बनाए.

श्रीलंका की इस जीत में धनंजया डीसिल्वा के अलावा मिनोद भानुका ने 36 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव को 2 विकेट मिला. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, वरूण चक्रवर्ती और राहुल चहर के खाते में 1-1 विकेट आए. 

उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल (29), ऋतुराज गायकवाड़ (21), नीतीश राणा (10) और संजू सैमसन ने 7 रन का योगदान दिया. वहीं, भुवनेश्वर कुमार 13 और नवदीप सैनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने दो जबकि वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और दासुन शनाकार ने एक-एक विकेट चटकाया.

.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

Topics

More

    Related Articles