क्रिकेट

कोहली-रोहित विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया!

0
अनुराग ठाकुर, रोहित शर्मा और विराट कोहली- तस्वीर साभार: Twitter

टीम इंडिया जल्द ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है, जहां उसे तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

दौरे के आगाज से पहले कप्तान विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई, जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों की बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं.

अब इस मामले पर बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक गुजारिश भी कर डाली है. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई बात है तो बीसीसीआई को उस पर गौर करना चाहिए.

बता दें कि सोमवार को रोहित के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई थी. वहीं, मंगलवार से विराट के दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से हटने की चर्चा जारी है.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट अपनी बेटी वामिका के पहले बर्थडे के लिए वनडे सीरीज से आराम लेंगे. हालांकि. सोशल मीडिया पर कई भारतीय फैंस ने कहा कि कोहली वनडे की कप्तानी छीने जाने से नाराज हैं और इसीलिए एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेलने का फैसले ले रहे हैं.

वनडे सीरीज में नहीं खेलने की चर्चा के बीच कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कोहली के दौरे पर रवाने होने से पहले मीडिया के सामने वनडे सीरीज को लेकर अपनी बात रखने की उम्मीद है. भारतीय बोर्ड चाहता है कि कोहली जल्द ही अफवाहों पर विराम लगाएं.

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरा का आगाज 26 दिसंबर से होगा है. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा भारत और दक्षिण अफ्रीका की दूसरे टेस्ट में 3 जनवरी और फिर तीसरा मैच में 11 जनवरी से भिड़ंतो होगी. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी, दूसरा 21 और तीसरे 23 जनवरी को खेलना जाना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version