देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है. कोरोना के नए केस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार 898 नए मामले सामने आए, जबकि 983 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 29 लाख 5 हजार 823 हो गई है. बुधवार की बात करें तो देश में रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले थे जबकि 977 लोगों की मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 92 हजार 28 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 54 हजार 849 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिखता है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,43,289 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है.
गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को मामलों की संख्या बढ़कर 83,262 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,855 हो गई है. बता दें कि सूरत में सात, अहमदाबाद में चार, राजकोट में दो और गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,742 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या गुरुवार को तीन लाख के पार हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 5,986 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ, संक्रमण के कुल मामले 3.61 लाख हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 116 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,239 तक पहुंच गई. तमिलनाडु में लगातार काफी संख्या में लोग इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं और आज 5,742 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ठीक होने वालों की संख्या 3,01,913 हो गई है.
Spike of 68,898 cases and 983 deaths reported in India, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 21, 2020
The #COVID19 tally in the country rises to 29,05,824 including 6,92,028 active cases, 21,58,947 cured/discharged/migrated & 54,849 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/nQiUNmqzXD