लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के सामने 50 ओवर में 249 रन बनाने की चुनौती रखी थी. दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 21 गेंद में 26 रन की जरूरत थी.
लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 6 रन से विजेता घोषित किया गया.
249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर्स ने अफ्रीकी टीम को पहले विकेट के लिए 41 रन की शानदार शुरुआत दिलाई. लिजले ली ने 131 रन की नाबाद पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को बेहद ही आसानी से यह मुश्किल लक्ष्य दिला दिया.
इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूनम राउत (77) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है.
इसके अलाव स्मृति मंधाना ने 25, कप्तान मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. सुषमा वर्मा 14 रनों पर नाबाद रहीं.