ताजा हलचल

CDS Rawat Helicopter Crash: हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने नहीं की थी कोई इमरजेंसी कॉल: सूत्र

0
फोटो साभार-ANI

बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्‍टर तमिलनाडु के  कुन्‍नूर  में खराब मौसम की ही वजह से दुर्घटनाग्रस्‍त होने की आंशका जताई गई है.

विशेष सूत्रों का कहना है कि हादसा होने से पहले पायलट की ओर से कोई संकट कॉल नहीं की गई थी.

सूत्रों के मुताबिक पायलट ने सुलूर एटीसी को रेडियो संदेश दिया था और बताया था कि उन्होंने वेलिंगटन हेलीपैड पर उतरने के लिए उतरना शुरू कर दिया है. यह लैंडिंग से पहले 7-8 मिनट का था.

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्‍टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत और 11 अन्‍य कर्मियों का निधन हो गया था.

गुरुवार को सभी के पार्थिव शरीर दिल्‍ली लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष सैन्‍य अफसरों ने पालम हवाई अड्डे पर पहुंचकर सभी को श्रद्धांजलि दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल एवीआर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा गया है .

दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच का समय सैन्य कर्मियों के लिए बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा.

जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक दोपहर करीब 2 बजे शुरू होगी. अंतिम संस्कार शाम 4 बजे निर्धारित है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version