जल्द लगेगा कोरोना टीके का बूस्टर डोज और किशोरों को टीका, कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष ने दिए संकेत

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन ने खतरे की घंटी बजा दी है. इसको ध्यान में रखते हुए कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष डा. एनके अरोड़ा ने सोमवार को बताया कि टीकाकरण अभ‍ियान पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunisation, NTAGI) की ओर से अगले दो हफ्ते में अतिरिक्त और बूस्टर डोज के संबंध में एक व्यापक नीति सार्वजनिक की जाएगी.

कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष डा. एनके अरोड़ा ने आगे कहा कि जिन लोगों को अतिरिक्त खुराक दी जानी है उनके लिए निश्चित तौर पर एक क्राइटेरिया तय किया जा रहा है. उसमें वे लोग शामिल होंगे, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर टीका लगने के बाद भी कम है या कोई अन्य बीमारी होने के चलते उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता उतनी ताकतवर नहीं है.

कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष डा. एनके अरोड़ा ने आगे कहा कि प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट्स और उनमें संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles