बड़ी खबर: चिट्ठी लिखने वाले नेताओं का सोनिया गांधी से सवाल- राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं



नई दिल्‍ली| पार्टी नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर आपसी मनमुटाव देखने को मिल सकता है. दरअसल 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस के सभी नेता एक बार फिर वर्चुअल तरीके से इकट्ठा होने वाले हैं. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद जिस तरह से पार्टी के अंदर विवाद हुआ था उसके बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस के सभी नेता आमने सामने होंगे.

इस बीच खबर है कि संगठन में आमूलचूल परिवर्तन को लेकर चिट्ठी लिखने वाले पार्टी के नेता अब सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात करने लगे हैं. बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शामिल होंगे.

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की मी​टिंग से पहले कांग्रेस में जिस तरह से चिट्ठी बम फटा था, उसके बाद से कांग्रेस नेता दो धड़े में बंट गए थे. हालांकि पार्टी ने बाद में कहा कि सभी नेताओं से बात कर विवाद पर पूर्णविराम लगा दिया गया है. बता दें कि सीडब्‍ल्‍यूसी की मीटिंग में मनमोहन सिंह, एके एंटनी और राहुल गांधी समेत एक धड़े ने चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं की तीखी आलोचना की थी. हालांकि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं ने अभी तक अपना रुख नहीं बदला है.

सोनिया गांधी की जीवनी लिखने वाले रशीद किदवई के मुताबिक सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वह खुद को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करेंगे या नहीं. पार्टी की अंदरूनी कलह को शांत करने की जिम्मेदारी कई वरिष्ठ नेताओं को दी गई है, लेकिन इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. बता दें कि सोनिया गांधी ने नेताओं की चिट्ठी पर 6 महीने में कोई अहम निर्णय लेने की बात कही है.

हालांकि चिट्ठी लिखने वाले नेताओं की शिकायत है कि 24 अगस्त को सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद से उनसे किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया गया. खबर है कि 14 सितंबर से संसद में शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान सोनिया गांधी इन नेताओं से मुलाकात करेंगी. हालांकि इस दौरान पार्टी के सभी नेताओं से इस मुद्दे पर कोई भी बयानबाजी करने से मना कर दिया गया है.

साभार -न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles