सोशल साइट ट्विटर ने की कार्रवाई और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को दी ‘सीख’

पिछले कुछ समय से सोशल साइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर ने अपना ‘कड़ा’ रवैया अपनाया है. यानी अब आप इन सोशल साइटों पर कुछ भी अनाप-शनाप नहीं लिख सकते हो. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टूलकिट के जरिए देश और पीएम मोदी की छवि को बदनाम किया जा रहा है.

कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद ट्विटर ने अपनी जांच में पात्रा के ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में मार्क किया है. जिसके तहत उसने इस ट्वीट के नीचे ‘तोड़-मोड़ कर दिखाया गया मीडिया’ लिखा है.

दरअसल यदि ट्विटर को अपनी जांच में किसी ट्वीट की जानकारी गलत मिलती है और उसके सही सोर्स का भी नहीं पता चलता है तो वो ऐसे ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में डाल देता है. इस प्रकार टि्वटर कंपनी ने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को एक प्रकार से ‘सीख’ देते हुए आगे के लिए ऐसे पोस्ट न करने की हिदायत भी दी है.

टि्वटर कंपनी ने अपनी ‘नई पॉलिसी’ के अंतर्गत संबित पात्रा पर यह एक्शन लिया है. आपको बताते हैं क्या है नई पॉलिसी. ‘अगर कोई जानकारी आपने ट्वीट की है, वो तत्थात्मक रूप से गलत है तो उस पर ये लेबल लगा दिया जाता है’. पहले भी ऐसा हो चुका है. ‘इसी वर्ष जनवरी महीने में जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को उकसाने के लिए कई ट्वीट किए थे’.

जिसके बाद वाशिंगटन स्थित सीनेट (संसद भवन) पर ‘हिंसा’ भड़क उठी थी. उसके बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कई ट्वीट्स को मैनुपुलेटेड बताते हुए उनका अकाउंट स्थायी रूप से ‘सस्पेंड’ कर दिया गया था. संबित पात्रा पर ट्विटर की कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस में खुशी है. ‘पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए संबित पात्रा को डॉक्टर्ड पात्रा कहा और कैप्शन लिखा, हम नहीं कहते, जमाना कहता है’.

मुख्य समाचार

ललित मोदी का वानुआतु पासपोर्ट रद्द, प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश नाकाम

वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापात ने भारत के भगोड़े...

Topics

More

    ललित मोदी का वानुआतु पासपोर्ट रद्द, प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश नाकाम

    वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापात ने भारत के भगोड़े...

    मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, सात की मौत, 14 घायल

    मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक...

    मार्क कार्नी कनाडा के अगले पीएम, जस्टिन ट्रुडो की लेंगे जगह

    मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वे जस्टिन...

    Related Articles