मशहूर समाजसेवी स्वामी अग्निवेश का निधन

शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. अभी कुछ दिन पहले ही स्वामी अग्निवेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्‍हें नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज/आईएलबीएस (ILBS) में भर्ती कराया गया था.

वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों की निगरानी से उनका इलाज चल रहा था. लिवर सिरोसिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और आज उनकी हालत बिगड़ गयी.

उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया तथा शाम छह बजे हृदयाघात आने के बाद उनका निधन हो गया.’ उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश को पुन: होश में लाने की कोशिश की गयी लेकिन शाम साढ़े छह बजे उनका निधन हो गया. स्वामी अग्निवेश का अंतिम संस्कार शनिवार को गुरुग्राम में किया जाएगा.

21 सितंबर, 1939 को जन्मे स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे. 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी उन्‍होंने हिस्सा लिया था. हालांकि बाद में कुछ मतभेद हो गए और वह अन्‍ना के आंदोलन से दूर हो गए थे. उन्‍होंने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्‍सा लिया था. वह तीन दिन तक बिग बॉस के घर में थे.

अन्ना आंदोलन में वो बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभा रहे थे. लेकिन कुछ वैचारिक मतभेदों की वजह से उन्हें आंदोलन से दूर जाना पड़ा. दरअसल स्वामी अग्निवेश पर यह आरोप लगने लगे कि कहीं न कहीं वो कांग्रेस के प्रति सॉफ्कट कार्नर रखते थे. वह 8 से 11 नवंबर के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में भी रहे.

मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

    More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles