उत्‍तराखंड

जोशीमठ: बर्फ की नदी, देखें पिघलते ग्लेशियर का वीडियो

0
फोटो साभार -ANI

जोशीमठ| पहाड़ों में लगातार मौसम बदल रहा है. कहीं गर्मी से ग्लेशियर पिघलने की तस्वीर सामने आ रही है, तो कहीं बारिश और तूफान से लोग परेशान हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग पर किस तरीके से भारी भरकम ग्लेशियर टूटकर नीचे की तरफ खिसक रहा है.

ऐसा लग रहा है जैसे बर्फ की नदी बह रही हो. यह तस्वीर हेमकुंड पैदल मार्ग पर अटलाकुडी के पास की है, जहां बर्फ इकट्ठी होकर नीचे की तरफ खिसक रही है.

दूसरी तरफ, भारतीय सेना के जवान बर्फ साफ करने के लिए हेमकुंड साहिब पैदल ट्रैक पर पहुंचे हैं. सेना के जवान इन दिनों घांघरिया और हेमकुंड के बीच में बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काट रहे हैं.

अचानक मंगलवार सुबह पहाड़ी से ग्लेशियर टूटकर कर नीचे की तरफ आ गया. हालांकि ग्लेशियर टूटने से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कभी-कभी ग्लेशियर टूटने से नुकसान भी होता है.

बात करें तो पिछले सप्ताह से लगातार जोशीमठ के निचले इलाकों में बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है. दोपहर के बाद लगातार पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है और तूफान आ रहा है, तो दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. मार्च पहाड़ों में गर्मी का महीना रहा तो अब अप्रैल में हल्की बारिश और गर्मी से पिघली बर्फ ने लोगों को गर्मी के बीच ठंड का भी एहसास कराया है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन पहाड़ों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है. फसलों को नुकसान की आशंका से किसानों के चेहरे पर खुशी नहीं है जबकि गर्मी से त्रस्त हो रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version