रेप वाले बयान पर घिरे रमेश कुमार, हमलावर हुईं स्मृति ईरानी -जया बच्चन

‘रेप का मजा’ लेने के अपने बयान पर चौतरफा घिरे कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन इस शर्मनाक बयान से उनका पीछा नहीं छुटने वाला है. इस बयान के लिए उनकी हर तरफ निंदा एवं आलोचना हो रही है.

कांग्रेस विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर हैं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को रमेश कुमार के इस बयान के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने और ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसा नारा देने से पहले कांग्रेस को अपने इस नेता को निलंबित करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा के भीतर कांग्रेस के एक नेता ने महिलाओं के बारे में रेप के दौरान मजे लेने की बात कही है.’ बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस इस विधायक ने कहा, ‘एक कहावत है कि जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो.’

अपने इस बयान के लिए कांग्रेस विधायक ने पहले माफी मांगने से इंकार किया लेकिन चौतरफा घिरने और आलोचना होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली. रमेश कुमार ने अपन एक ट्वीट में कहा ‘मैं अब से अपने शब्दों को ध्यान से चुनूंगा!’ विधानसभा में ‘बलात्कार!’ के बारे में की गई लापरवाही पूर्ण टिप्पणी के लिए मैं सभी से खेद व्यक्त करना चाहता हूं. मेरा इरादा गलत नहीं था औ ना ही यह जघन्य अपराध को कम करने वाला था.

यह एक ऑफ द कफ टिप्पणी थी.’ उन्होंने कहा कि उनके बयान से यदि महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं हैं तो उन्हें माफी मांगने में कोई समस्या नहीं है.

हैरान करने वाली बात यह है कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक की इस शर्मनाक टिप्पणी पर सदन के स्पीकर विश्वेशर हेगड़े कागेरी हंसते नजर आए, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

रमेश कुमार कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. इस बयान के लिए उन पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है. दिल्ली महिला आयोग ने बयान पर आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि, कर्नाटक के विधायक ने हंसते हुए कहा कि जब रेप हो रहा हो, तो इसका आनंद लेना चाहिए, ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी का कोई हक नही बनता कि वो विधान सभा में बैठे.

मेरी अपील है कि कर्नाटक सरकार को इस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए और विधानसभा से बर्खास्त कर इनकी वीआईपी सिक्यूरिटी भी छीनी जाए. रमेश कुमार पहले भी विवादों में घिर चुके हैं. 2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से करके विवाद खड़ा किया था.

वहीं समाजवादी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने भी इस पर बेहद कड़ी नाराजगी जताई है. उन्‍होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है. कांग्रेस को विधायक पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि कोई अन्‍य व्‍यक्ति ऐसी चीजों के बारे में सोच तक ना सके. अगर मौजूदा विधानसभा और संसद में ऐसी मानसिकता के लोग रहेंगे तो कैसे हालात बदलेंगे. हम उन्‍हें कठोर सजा देकर एक उदाहरण पेश कर सकते हैं. यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है. मैं हैरान हूं.’

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles