सोनिया गांधी को शिवानंद तिवारी की सलाह- पुत्र मोह त्याग कर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कदम बढ़ाइए

पटना| कांग्रेस पार्टी की कमान किसे दिया जाए? इस सवाल को लेकर दुविधा में फंसी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के बड़े नेताओं के इस G-23 समूह की बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रह सकते हैं.

माना जा रहा है कि बैठक के बाद ये तय होगा कि आने वाले वक्त में कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार के हाथ में ही रहेगा या फिर यह कमान किसी अन्य नेता को सौंपी जाएगी. कांग्रेस के इस अंतर्द्वंद्व व मंधन के बीच सहयोगी राजद की ओर से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला गया है.

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को बिना पतवार की नाव बताते हुए राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फेसबुक पर किए अपने पोस्ट के जरिए शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी को वो दौर याद दिलाया जब उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी त्याग दी थी.

वह लिखते हैं, ‘आपने प्रधानमंत्री की कुर्सी का मोह त्याग कर कांग्रेस को बचाया था. आज उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि पुत्र मोह त्याग कर देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कदम बढ़ाइए.’

शिवानंद तिवारी ने इसके लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है. जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही उनपर भरोसा नहीं है. इसलिए जगह-जगह के लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं. सोनिया जी कामचलाऊ अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं.’

शिवानंद तिवारी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि शिवानंद तिवारी हमेशा से कांग्रेस विरोधी रहे हैं. राजद में भी उनके लिए अच्छी राय नहीं है. राजद शिवानंद तिवारी को पार्टी से निकाले.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles