ताजा हलचल

असम का गमछा पहन कर पीएम मोदी ने पुडुचेरी की सिस्टर से लगवाया टीका

0
फोटो साभार -ANI

बता दें कि आज सुबह जब पीएम मोदी दिल्ली स्थित एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवा रहे थे तब उनके जेहन में पांच राज्यों के चुनाव भी थे.

पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से जो तस्वीर जारी की उसमें वह कंधे पर असम का गमछा रखे पहने नजर आए। यह गमछा असम की महिलाओं की तरफ से आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.

बता दें कि पिछले दिनों असम दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी असमिया गमछा पहने हुए थे. यही नहीं पीएम को वैक्सीन की डोज देने वाली नर्स पुडुचेरी और केरल से हैं. इनमें से एक काम नाम पी. निवेदा जो पुडुचेरी की रहने वाली हैं, वहीं केरल की नर्स का नाम रोसम्मा अनिल है।

बता दें कि असम के विधानसभा चुनाव में इस बार विपक्षी दल कांग्रेस ने सीएए विरोधी संदेशों के साथ 50 लाख असमिया गमछा इकट्ठा करने का लक्ष्य बनाया है। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी असम की एक जनसभा में असमिया गमछा पहने नजर आए थे, जिस पर एंटी ‘सीएए’ संदेश लिखे हुए थे.

फिलहाल असम में भाजपा की सरकार है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम की सत्ता में भाजपा की सरकार की वापसी के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं.

इसके अलावा पीएममोदी ने भारत बॉयोटेक ‘कोवैक्सीन’ की डोज ली क्योंकि इस वैक्सीन पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल उठाए थे.

पीएम ने खुद यही वैक्‍सीन लेकर एक तरह से विपक्षी नेताओं को जवाब देने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना की वैक्सीन लगवांगे. मेंदाता अस्पताल की टीम आज ही गृहमंत्री के घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version