उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: सिसोदिया ने सीएम रावत के विधानसभा क्षेत्र स्थित स्कूल का किया निरीक्षण, कही ये बड़ी बात

Advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को एक बार फिर अपनी सियासी जमीन तलाशने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे, इस दौरान उनके तेवर काफी आक्रामक थे.

बात को आगे बढ़ाए उससे पहले बता दें कि सिसोदिया ने पिछले दिनों पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दिल्ली मॉडल पर खुली बहस की चुनौती दी थी. इसी को लेकर सोमवार को सिसोदिया दून पहुंचे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया दून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का लगभग आधे घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन कौशिक नहीं पहुंचे. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की संस्कृति चुनौती देकर भाग जाने की है.

गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम के जवाब में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड बनाम दिल्ली मॉडल पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए वह खुद दिल्ली आकर आम आदमी पार्टी को चुनौती देंगे.

इसके बाद ‘डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया त्रिवेंद्र सरकार के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. सिसोदिया ने यहां स्कूल की दशा देखकर कहा कि जब सीएम की विधानसभा के सरकारी स्कूल का यह हाल है तो फिर बाकी प्रदेश के स्कूलों की हालत क्या होगी’.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version