ताजा हलचल

देश में पिछले 24 घंटे में कुल 69 हजार से ज्यादा केस आए सामने, कुल संख्या 37 लाख के करीब

कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से देशभर में 819 मौतें हुई.

इस आंकड़ों के साथ ही देश में अब कोविड 19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले हैं. इनमें 28,39,883 लोग कोरोना वायरस से ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं.

इसके बाद कोरोना वायरस के कारण देशभर में अब तक 65,288 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है.


बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के कुल 69,921 मामले सामने आए जबकि 819 लोगों की मौतें हुई हैं. देश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में अनलॉक 4 की घोषणा भी कर दी गई है.

Exit mobile version