हॉलीवुड की फेमस सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ले अब नहीं रहीं. उन्होंने महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है. बताया जा रहा है कि घर में कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. लिसा, पॉप्युलर एक्टर एल्विस की बेटी थीं. उन्होंने दुनियाभर में मशहूर सिंगर माइकल जैक्सन से शादी की थी.
लिसा मैरी प्रेस्ली, एल्विस प्रेस्ली की इकलौती संतान थीं. उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में खूब नाम कमाया था. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फैमिली ने स्टेटमेंट दिया है कि लिसा की मौत से परिवार सदमे में है. इस बेहद मुश्किल समय में उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.
वैरायटी के मुताबिक, लिसा ने दो दिन पहले ही अपनी मां लिसा मैरी प्रेस्ली के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में हिस्सा लिया था. बीते गुरुवार को वो अपने कैलिफोर्निया स्थित घर में थीं, जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. उन्हें सीपीआर दिया गया और तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए.
लिसा का जन्म 1 फरवरी 1968 को हुआ था. उनके माता-पिता ने उनके जन्म से 9 महीने पहले ही शादी की थी. पैरेंट्स के तलाक के बाद वो कैलिफोर्निया में अपनी मां के साथ रहती थीं. इस दौरान वो अपने पिता से भी मिलती रहती थीं. 1977 में जब वो 9 साल की थीं, तब पिता की मौत हो गई.
वो ग्रैंड पैरेंट्स संग पिता की संपत्ति की ज्वॉइंट उत्तराधिकारी बन गईं. दादा-दादी के निधन के बाद लिसा को उनके 25वें जन्मदिन पर पूरी संपत्ति विरासत में मिली, जो 100 मिलियन डॉलर बताई जाती है. साल 2004 में लिसा ने अपने पिता की 85 फीसदी संपत्ति बेच दी थी.