ताजा हलचल

नई दिल्ली: लन्दन जानी वाली एयर इंडिया की दो उड़ानों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट को मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली| खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी है कि 5 नवम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया के दो विमानों को लंदन नही पहुंचने देंगे.

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की लंदन जाने वाली उड़ानों को लेकर धमकी के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट डीसीपी ने बताया कि इस तरह की धमकी की जानकारी मिली है.

दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही DIAL, एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, CISF सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है.

इस मामले में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी ने जानकारी दी कि फिलहाल धमकी को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक अमेरिका स्थित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि वे लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स का संचालन नहीं होने देंगे.

दरअसल सिख फॉर जस्टिस खालिस्तान की मांग को लेकर लोगों को भड़काने में लगा है. इस संगठन ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराने का आह्वान किया था.

इससे जुड़े कई लोगों को दिल्ली और पंजाब पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. बता दें कि 5 नवंबर यानी गुरुवार को दिल्ली में 1984 के दंगों को 36 साल हो जाएंगे, इसीलिए खालिस्तानी आतंकी ने कई नंबरों पर कॉल करके धमकी दी है.

Exit mobile version