ताजा हलचल

पंजाब में चुनाव से पहले सिद्धू का बड़ा ऐलान, बोले- ‘सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 2 हजार महीना और साल में 8 सिलेंडर’

0

विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल आम जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में वादों की झड़ी लगा दी है. तो वहीं अब सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को 2 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान कर बड़ा दांव खेला है.

सिद्धू ने पंजाब के भदौर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान ऐलान किया कि ‘पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक बार फिर महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह और परिवार की ग्रहणी को 1 साल में 8 सिलेंडर सरकार द्वारा दिए जाएंगे.’

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि ‘मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं पहले से ही यह कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कोई भी त्याग करने के लिए हमेशा तैयार हूं. पार्टी मुझे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा.’

Exit mobile version