ताजा हलचल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को झटका: पटियाला हाउस कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

लॉरेंस बिश्नोई
Advertisement

आज पटियाला हाउस कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. जहाँ लॉरेंस बिश्नोई को बड़ा झटका लगा. बता दें कि कोर्ट ने पंजाब आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. लॉरेंस बिश्नोई की पांच दिन की हिरासत आज समाप्त हो रही थी.

वहीं दूसरी तरफ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है. अब गैंगस्टरों से जेल में मुलाकात और फोन पर बात करने के दौरान उन पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही जेल प्रशासन ने गैंगस्टरों के जेल बदलने के साथ साथ उन पर सीसीटीवी कैमरों का घेरा मजबूत बनाने का फैसला किया है.

Exit mobile version