महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राजभवन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ 30 जून को एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा और फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही किसी भी स्थिति में शाम 5 बजे समाप्त की जाएगी.
फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है. राउत ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराए जाने के राज्यपाल के फैसले को वे लोग सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. शिवसेना के 16 बागी विधायकों की अयोग्यता का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
ऐसे में यह अंसवैधानिक कार्यवाही है. राज्यपाल बस इसी का इंतजार कर रहे थे.