ताजा हलचल

आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे शिवराज सिंह चौहान, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान शिवराज पीएम मोदी के साथ विभिन्न विकास कार्यों के प्रोजेक्ट और केंद्रीय योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी.

सूत्रों ने एएनआइ को बताया, ‘बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे. साथ ही कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यों में कैसे बेहतर उपयोग हो, इस विषय पर चर्चा और प्रधानमंत्री जी से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे.’बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्र ने ‘मेडिकल डिवाइस पार्कों के प्रचार’ योजना के तहत आने वाले वर्षों में चिकित्सा उपकरण उद्योग को अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद के लिए 400 करोड़ रुपये की मदद की थी।

चर्चा के कुछ अन्य बिंदुओं में सूरज अभियान के तहत बल्क ड्रग पार्क, डिजिटल हेल्थ कार्ड सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है.

Exit mobile version