महाराष्ट्र: शिवसेना नेता विकास गोगावाले ने एनसीपी को बताया असली दुश्मन

रायगढ़ (महाराष्ट्र)| शिवसेना (युवा शाखा) के नेता विकास गोगावले ने गुरुवार को कहा कि महाड में बीजेपी नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस पार्टी शिवसेना की असली दुश्मन हैं.

विकास गोगावले ने कहा कि हम गठबंधन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान गोगावले ने एनसीपी पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि वो यहां पर शिवसेना को खत्म करने पर तुली है.

गोगावले ने कहा, ‘हर कोई कह रहा है कि बीजेपी यह और बीजेपी है लेकिन मुझे लगता है कि हमारी असली दुश्मन कांग्रेस और एनसीपी है. महाड जिले में बीजेपी का वजूद नहीं है उनके पास केवल 2000-2500 वोट हैं. विधायक भरतशेठ गोगावाले जो विकास कार्य करवाते हैं, उसका श्रेय राकांपा लेने की कोशिश करती है.

तब हम कहते हैं कि हमारा अघाड़ी गठबंधन है. कुछ महीने पहले राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल यहां आए थे और उन्होंने कांग्रेस के चार नेताओं को राकांपा में शामिल किया था. उन्होंने शिवसेना के एक पूर्व पार्षद को भी एनसीपी में शामिल किया. तब वे कहते हैं कि एमवीए को बनाए रखना चाहिए. हम (शिवसेना) इसे बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन एनसीपी बेईमानी कर रही है. हमें सतर्क रहना चाहिए.’

इससे पहले, कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा था कि एनसीपी उनकी पीठ में छुरा घोंप रही है. अब कांग्रेस और शिवसेना दोनों नेता कह रहे हैं कि एनसीपी को एमवीए गठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. अब देखना होगा कि सत्ताधारी दल शिवसेना और एनसीपी की गोगावले के बयान पर किस तरह की प्रतिक्रिया है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी गंठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


मुख्य समाचार

संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ी, पूछताछ के लिए पहुंचे थाने

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम...

दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.2 किलोग्राम संदिग्ध सोने के साथ इराकी नागरिक गिरफ्तार

​दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम...

विज्ञापन

Topics

More

    दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.2 किलोग्राम संदिग्ध सोने के साथ इराकी नागरिक गिरफ्तार

    ​दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम...

    Related Articles