ताजा हलचल

शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे’ होगा एकनाथ शिंदे गुट का नाम

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के पांचवे दिन शिवसेना के कार्यकर्ता जहां सड़कों पर उतरकर अलग-अलग जगहों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं, वहीं मुंबई से लेकर गुवाहाटी तक में बैठकों का दौर जारी है.

इस बीच गुवाहाटी में शिंदे गुट के विधायकों की बैठक हो रही है जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और इसमें विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस बीच बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि नए गुट का नाम ‘शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे’ होगा.

पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने एएनआई को बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों ने एक नया समूह ‘शिवसेना बालासाहेब’ बनाया.

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक कर रहे थे. शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार जुझारू मोड में है और उसके 38 बागी विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं.

Exit mobile version