235 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद पृथ्वी शॉ और अभिषेक परोल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर शॉ एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. पृथ्वी शॉ 40 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक परोल भी 31 गेंदों में 41 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. फिर ऋषभ पंत एक रन बनाकर चलते बने.
उन्हें कोएत्ज़ी ने चलता किया. अक्षर पटेल भी कुछ नहीं कर सके और 8 रन पर रनआउट हो गए. ललित यादव 3 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि दिल्ली के लिए स्टब्स खेलते रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. स्टब्स ने 31 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट पर 234 रन जड़ दिए हैं. अब दिल्ली को जीत के लिए 235 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए रोमारियो शेफर्ड तूफानी पारी खेली है. उन्होंने आखिरी के ओवर में एनरिक नॉर्टजे की गेंदों पर 30 रन जड़ दिए. शेफर्ड ने 10 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं टिम डेविड भी 21 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे.