पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज इमरान खान के लिए आज का दिन बेहद अहम है गौर हो कि इस्तीफा नहीं देने पर अड़े इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया है.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है,इमरान के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार किया है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 172 है जबकि इमरान खान की पीटीआई के पास 179 सांसदों का समर्थन है. हालांकि, इसके 24 सांसद बागी हो गए हैं. समर्थक दलों ने भी इमरान से दूरी बना ली है और वे विपक्ष के साथ आ गए हैं. जानकारों का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार का गिरना तय है.
गौर हो कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा वोटिंग में बहुमत हासिल करना इमरान खान के लिए मुश्किल नजर आ रहा है उन्हें अपनी कुर्सी बचाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत है, लेकिन उनके अपने 24 सांसद उनके खिलाफ जा चुके हैं, ऐसे में आज उनका जाना तय माना जा रहा है.