देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. इस मुद्दे पर सरकार जहां बचाव की मुद्रा में है तो वहीं विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव के जरिए सरकार पर हमला बोला है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर थरूर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘अगर आपने बाबा रामदेव से योग की शिक्षा ली, तो आप भी पेट्रोल की कीमत 06 रुपये लीटर पर देख सकते हैं!’
थरूर ने लिखा, ‘छूने लगा है आसमान मोल तेल का, अपनी समझ से बाहर है ये झोल तेल का.’ बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा.
दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपये और डीजल 86.98 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 83.54 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये और डीजल 85.01 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 92.54 रुपये और डीजल 84.75 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 97.52 रुपये और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपये और डीजल 80.38 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.17 रुपये और डीजल 79.65 रुपये, पटना में पेट्रोल 91.91 रुपये और डीजल 85.18 रुपये और लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
If you took yoga lessons from BabaRamdev, you too could see petrol prices at 06 rupees a litre! pic.twitter.com/zatuS6t6cs
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 16, 2021
साभार-न्यूज़ 18