खेल-खिलाड़ी

AUS vs IND, 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

गाबा|….. ऑस्‍ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच रविवार को ब्रिस्‍बेन में जारी चौथे व अंतिम टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ. तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 20* और मार्कस हैरिस 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इंडिया पर कुल बढ़त 54 रन हो चुकी है.

इससे पहले शार्दुल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) की उम्‍दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे टेस्‍ट के तीसरे दिन जोरदार पलटवार किया और उसकी पहली पारी रविवार को 111.4 ओवर में 336 रन पर ऑलआउट हुई. ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमटी थी. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली है.

टीम इंडिया ने 186 रन पर अपने शीर्ष 6 विकेट गंवा दिए थे. मगर इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 123 रन की साझेदारी करके टीम को 300 रन के पार लगाया. दोनों बल्‍लेबाजों ने अपना-अपना पहला टेस्‍ट अर्धशतक भी जमाया. टीम इंडिया के पुछल्‍ले 4 बल्‍लेबाजों ने मिलकर 150 रन जोड़े.

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो सका था. तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 62/2 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. चेतेश्‍वर पुजारा (25) और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (37) ने पहले घंटे में काफी संभलकर कंगारू गेंदबाजों का सामना किया और उन्‍हें विकेट के लिए तरसाया. दोनों ने टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया. पुजारा ने 94 गेंदों तक किला लड़ाया और फिर हेजलवुड की गेंद पर पेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

यहां से रहाणे ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. तभी मिचेल स्‍टार्क ने रहाणे को वेड के हाथों दिलवाकर टीम इंडिया को दिन का दूसरा करारा झटका दिया. हालांकि, टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन अच्‍छा रहा, जहां उसने 99 रन बनाए जबकि दो ही विकेट गवाएं.

लंच के बाद जोश हेजलवुड ने ऑस्‍ट्रेलिया की जोरदार वापसी कराई. हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल (38) को स्मिथ जबकि रिषभ पंत (23) को गली में कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर भारत पर दबाव बना दिया. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और टी टाइम तक कोई नुकसान नहीं होने दिया.

इसके बाद ठाकुर-सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई. ठाकुर को कमिंस ने क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 115 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए. इसके बाद हेजलवुड ने नवदीप सैनी (5) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर वॉशिंगटन सुंदर को स्‍टार्क ने गली में ग्रीन के हाथों कैच आउट करा दिया.

हेजलवुड ने मोहम्‍मद सिराज (13) को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारतीय पारी का अंत किया. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्‍यादा 5 विकेट चटकाए. मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस को दो-दो जबकि नाथन लियोन को एक सफलता मिली.

इससे पहले टीम इंडिया की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही. युवा शुभमन गिल (7) को पैट कमिंस ने स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने चेतेश्‍वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे रोहित शर्मा को नाथन लियोन ने स्‍टार्क के हाथों कैच आउट करा दिया.

Exit mobile version