राजधानी में लगातार पारा चढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने के साथ लू चलने की संभावना जताई है. और पारा बढ़ने के साथ विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आपकों बता दें कि बीते 24 घंटे में भी पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा.
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. यदि जरूरी हो तभी बाहर निकलें और कोशिश करें कि अधिक समय तक धूप के संपर्क में न रहें.
हीटवेव के लक्षण
-शरीर का लाल पड़ना
-बुखार होना
-सिर दर्द होना
-जी मचलाना
-उल्टी
-दस्त
-अधिक थकान महसूस होना
-अचानक बेहोश होना