ताजा हलचल

हास्य कवियों ने केजरीवाल के बयान पर जताया आक्रोश, ‘ओपन लेटर’ लिख माफी की मांग की

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की ओर से खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाए जाने के बाद ही पंजाब की सियासत गरमा गई है.

वहीं इसे लेकर कुछ हास्य कवियों ने केजरीवाल को एक ओपन लेटर लिखा है, इसमें उन्होंने केजरीवाल की कवियों के प्रति भाषा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की ओर से खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाए जाने के बाद ही पंजाब की सियासत गरमा गई है.

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी इस मुद्दे पर ‘आप’ को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने केंद्र से अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों की जांच की मांग की है.

उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश देने का अनुरोध किया था.

Exit mobile version