दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग,सात लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के गोकुल पुर गांव में झुग्गियों में 11-12 मार्च की दरमियानी रात में भीषण आग लग गई जिसमें 7 लोगों की जलकर मौत हो गई.

ये आग आज रात करीब 1:00 बजे उस वक्त लगी जब सब लोग अपने जोगियों में सो रहे थे इस इलाके में करीब 80-90 झुग्गियां हैं जिसमें 60 झुग्गियां जलकर खाक हो गई.दिल्ली दमकल विभाग 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर इस आग को करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

आग जब पूरी तरह शांत हो गई तब दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया और इसी दौरान दमकल कर्मचारियों को इन झुग्गियों में 7 लोगो की जली हुई लाश मिली है.

आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी नही मिली है और दमकल की टीम इस पर काम कर रही है. आग लगने के बाद दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, DDMA, कैट्स एम्बुलेंस की टीम भी दमकल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची थी. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्तपताल भेजा गया है.दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की आग रात को 1:00 बजे लगी थी वहां पर 13 दमकल की गाड़ियां भेजी गई थी.

इन झुग्गियों में गाड़ियों के पुराने टायर का काम होता था इस वजह से आज बहुत तेजी से फैली और जिन लोगों की मौत हुई है वह लोग झुग्गियों में सोते हुए रह गए और अंदर फंस गए.



मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

Topics

More

    मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर अटैक, डार्क स्टॉर्म टीम ने ली जिम्मेदारी

    अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म...

    Related Articles