तेलंगाना के मुलुगु में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ मुलुगु जिले के वन क्षेत्र में हुई. जहां पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना तेलंगाना पुलिस के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई.
मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश के मुताबिक, “मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए.” उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो एके 47 राइफलें जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडू नरसंपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है.
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच रविवार सुबह मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि अभी तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस मुठभेड़ को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच इस तरह की मुठभेड़ हुई हो. इससे पहले सितंबर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ राज्य के भद्राद्री के कोठागुडेम इलाके में हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी.