शिमला| बीती रात हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के साथ लगते पुलघराट के पास एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी जिसमें सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और बीती रात ही बिहार से मंडी पहुंचे थे.
दरअसल इन सभी मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था और इन मजदूरों ने चक्कर नामक स्थान पर उतरना था. लेकिन यह गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए.
वहां से इन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी. पिकअप जीप पर सवार होकर अभी यह चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के पास जीप पुल से सीधे नीचे खड्ड में जा गिरी.
इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और इनके परिजनों को इस बावत सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.