कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 4759 नए संक्रमित, 7 की मौत-एक्टिव केस 28000 के पार

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 4759 कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. जबकि सात मरीजों की मौत हुई है. 2712 संक्रमित ठीक हुए हैं. सक्रिय मामले भी 28 हजार पार हो गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 396674 पहुंच गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 13 जिलों में 4759 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. देहरादून जिले में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, ऊधमसिंह नगर में 395, अल्मोड़ा में 143, चमोली में 243, टिहरी में 108, पौड़ी में 259, बागेश्वर में 120, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, उत्तरकाशी में 70, चंपावत जिले में 112 संक्रमित मिले हैं.

अब तक 7475 मरीजों की मौत हो चुकी है. 2712 संक्रमित ठीक हुए हैं. इन्हें मिला कर 352076 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. वर्तमान में 28907 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर 88.76 प्रतिशत और संक्रमण दर 12.48 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Exit mobile version