सीरम ने तय की कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड की कीमत, जानिए दाम

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सरकार ने 18 साल से ऊपर की आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. इधर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम ने कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड की कीमत तय कर दी है. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन कोविशिल्ड की कीमत 400 रुपए प्रति वैक्सीन होगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसकी कीमत प्रति वैक्सीन 600 रुपए होगी.

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वैक्सीन निर्माता कंपनियों से बात की थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के विकसित होने और और उनके उत्पादन की पूरी प्रक्रिया के दौरान देश ने मिशन कोविड सुरक्षा के तहत सरकारी और प्राइवेट भागीदारी की भावना के साथ काम किया और शुरू से अंत तक वैक्सीन विकसित करने का सिस्टम विकसित किया.

उन्होंने कहा कि सरकार ने ना सिर्फ यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि सभी वैक्सीन उत्पादकों को हरसंभव मदद और तार्कित सहयोग मिल सके बल्कि यह भी कोशिश की कि वैक्सीन को मंजूरी की प्रक्रिया तेज और वैज्ञानिक हो. उन्होंने कहा कि नए टीकों की दौड़ में जो हैं, उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी और अनुमति प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.

पीएम ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के प्राइवेट सेक्टर के स्वास्थ्य ढांचे ने बहुत अहम भूमिका निभाई और आने वाले दिनों में प्राइवेट सेक्टर टीकाकरण अभियान में और भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पतालों और उद्योग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता होगी.


मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles