यूपी चुनाव 2022: तीसरे चरण में 17 फीसद उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले, कोई भी दल पाक साफ नहीं-पढ़े रिपोर्ट

यूपी में दो चरणों के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को 16 जिलों में फैली 59 विधानसभाओं में होना है. ये वो इलाके हैं जिन पर मुलायम सिंह यादव का असर माना जाता है,सामान्य तौर पर एटा, इटावा, मैनपुरी, औरैया को लोग यादवलैंड के नाम से पुकारते हैं. सामान्य तौर पर राजनीतिक दल साफ सुथरी राजनीति की हिमायत करते हैं.

लेकिन क्या जमीन पर यह नजर आता है. इस सवाल का जवाब नहीं में आता है. इस तरह के जवाब के पीछे वजह भी है. तीसरे चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान होना है उनमें 17 फीसद उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में जानकारी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 623 उम्मीदवारों में से कम से कम 103 या 17% पर बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले हैं. एडीआर ने पाया कि 135 (22%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होने वाले 59 निर्वाचन क्षेत्रों में से 26 को अति संवेदनशील माना गया है. यह वो विधानसभाएं हैं जहां तीन या अधिक उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. एडीआर के मुताबिक दो उम्मीदवारों पर बलात्कार और इतने ही हत्या के आरोप हैं.

कोई भी दल पाक साफ नहीं
प्रमुख दलों में, 58 समाजवादी पार्टी (SP) के 21 (36%), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 55 उम्मीदवारों में से 20 (36%), 59 बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 18 (31%), 10 (18) 56 कांग्रेस के %) और 49 आम आदमी पार्टी (AAP) के 11 (22%) गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करते हैं. तीस (52%) सपा, 25 (46%) भाजपा, 23 (39%) बसपा, 20 (36%) कांग्रेस और 11 (22%) आप उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं.

फरवरी 2020 में, सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने का कारण बताने का निर्देश दिया और उनके बिना अन्य व्यक्तियों को उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं चुना जा सकता है.

मुख्य समाचार

BPSC Protest: पटना ने फिर बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार तड़के एक बार...

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, लिवर 4 टुकड़ों में बंटा-सिर पर कई हमले

छत्तीसगढ़| बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम...

Topics

More

    BPSC Protest: पटना ने फिर बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर

    बिहार की राजधानी पटना में सोमवार तड़के एक बार...

    राशिफल 06-01-2025: आज सूर्यदेव की कृपा चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: यात्रा की स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली होगी. मन...

    दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी में सुधरी, ग्रैप-III के प्रतिबंध हटे

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा अपडेट सामने...

    Related Articles