ताजा हलचल

रूस-यूक्रेन संकट से शेयर बाजार धड़ाम

0

शेयर बाजार में बृहस्‍पतिवार को भगदड़ मच गई. सेंसेक्‍स और निफ्टी ने साल की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. रूस और यूक्रेन के संकट से ग्‍लोबल मार्केट पर भी दबाव बना हुआ है.

मार्केट ओपनिंग में ही सेंसेक्‍स 1,814 अंक टूट गया और 56 हजार से नीचे जाकर 55,418.45 पर खुला. इसी तरह, निफ्टी भी 514 अंकों के नुकसान के साथ ट्रेडिंग शुरू कर 17 हजार से नीचे 16,548.90 पर खुला. दोनों ही एक्‍सचेंज पर निवेशक बंपर बिकवाली करते नजर आए.

सुबह 9.25 बजे तक थोड़ा सुधार आया और सेंसेक्‍स 1,448 अंकों के नुकसान के साथ 55,743 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी भी 419 अंक लुढ़ककर 16,444 पर ट्रेड कर रहा था.

बीएसई और एनएसई (BSE & NSE) पर सभी सेक्‍टर्स में गिरावट दिख रही है. ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, तेल और गैस, आईटी, ऊर्जा व रियल्‍टी के स्‍टॉक 2 से 4 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 3 फीसदी तक गिरावट आई है. निफ्टी बैंक के स्‍टॉक्‍स में भी 4 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

24 फरवरी को खुलने वाले अधिकतर एशियाई बाजारों ने गिरावट से ट्रेडिंग शुरू की. सिंगापुर का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 1.65 फीसदी तो जापान का 1.12 फीसदी के नुकसान पर खुला. इसके अलावा ताइवान के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 1.18 फीसदी और दक्षिण कोरिया में 1.72 फीसदी की गिरावट रही. एक्‍सपर्ट का कहना है कि एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर निश्चित तौर पर भारतीय निवेशकों पर भी दिखेगा.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version