बाजार में भी ओमिक्रोन का साया, सेंसेक्स 1600 अंक लुढ़का-निवेशकों बढ़ी चिंता

आज (20 दिसम्बर) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार पर ओमिक्रोन और एफपीआई की निकासी का दबाव बना हुआ है. सेंसेक्स 56,000 और निफ्टी 16,500 के भी नीचे लुढ़क गया.

आज (20 दिसम्बर) दोपहर 12.42 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1634.03 अंक यानी 2.87 फीसदी गिरकर 55377.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 503.20 अंक (2.96 फीसदी) गिरकर 16482 पर कारोबार कर रहा था. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ.

दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट
इस दौरान सेंसेक्स पर सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर थे. लेकिन बाद में ये भी लाल निशान पर पहुंच गए. इसके अतिरिक्त डॉक्टर रेड्डी, विप्रो, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस, सन फार्मा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक बैंक, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर हैं.

सभी सेक्टर्स में गिरावट
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच ओमिक्रोन ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं.

वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिरा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,028.61 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55,983.13 पर था. निफ्टी 307.50 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.70 पर था. पिछले सत्र की बात करें, तो तब सेंसेक्स 889.40 अंक (1.54 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था. निफ्टी 263.20 अंक (1.53 फीसदी) की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles