ताजा हलचल

जैकलीन-नोरा के बाद अब श्रद्धा कपूर और राज कुंद्रा से जुड़ा महाठग सुकेश का कनेक्शन, किए सनसनीखेज खुलासे

0
सुकेश चंद्रशेखर

तिहाड़ जेल से 200 करोड़ वसूली मामले में ईडी की चार्जशीट में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. सुकेश ने फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, फ़िल्म एक्टर हरमन बाबेज़ा जैसे बड़े नामों का जिक्र किया है. सुकेश चंदशेखर के हवाले से ईडी की चार्जशीट में लगातार चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं.

सुकेश ने ईडी की पूछताछ में बताया की वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के संपर्क में था, श्रद्धा कपूर को 2015 से जानता है, साथ ही उसने एनसीबी केस में श्रद्धा की मदद का दावा भी किया है. महाठग सुकेश ने अपने बयान में ईडी को बताया कि वो शिल्पा शेट्टी के भी संपर्क में था. ब्लू फिल्म मामले में फंसे राज कुंद्रा को कानूनी मदद दिलाने का वादा भी किया था.

ईडी की चार्जशीट में सुकेश ने दावा किया की वो हरमन बाबेज़ा को भी अच्छी तरह जानता है, और कार्तिक आर्यन के साथ कैप्टन नाम की फिल्म को को प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहा था.

सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाने वाली उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी का आज सुकेश से आमना-सामना हो रहा है. तिहाड़ जेल के अंदर ही आमना-सामना कराया जा रहा है.

जैकलीन फर्नांडीज की सुकेश से बात कराने के लिए पिंकी को करोड़ों रुपये मिले हैं. सुकेश ने भी गृह मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी के रूप में खुद का परिचय दिया. जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान को फोन करके बात करवाने के लिए कहा था. पिंकी फिलहाल ईडी की हिरासत में है.

ईडी को सुकेश चंदशेखर मनी लॉन्ड्रिंग तफ्तीश के दौरान जैकलीन फर्नांडिस और बॉलीवुड में स्क्रिप्ट्स राइटर अद्वैता काला के बीच हुई बातचीत के कुछ सबूत हाथ लगे थे. कहानी फ़िल्म की राइटर अद्वैता काला और अभिनेत्री जैकलीन के बीच ये बातचीत व्हाट्सएप पर हुई थी, जिसकी चैट्स डिटेल ईडी के हाथ लग चुकी है, जो ईडी चार्जशीट का हिस्सा भी है.

31 जुलाई को जैकलीन ने राइटर अद्विता काला को एक व्हाट्सएप किया, जिसमें जैकलीन ने अद्वैता काला से उसका ईमेल आईडी मांगा, इसके अलावा जैकलीन ने यह भी कहा कि ‘लेकिन कुछ ऐसी चर्चा भी करना चाहती हूं, जिससे हमारे लिए यह आसान हो जाए.’ ‘जो मैंने बोला उसकी भरपाई वो करेंगे.’

साभार-न्यूज 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version